बीजागढ़ में शिवरात्रि पर भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना-आंचलिक ख़बरें-धर्मेश कुमरावत

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 131

बीजागढ़ में शिवरात्रि पर दूर-दूर से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर दर्शन लाभ लिए वही एक दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से व्यापारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से दर्शन लाभ लेने के लिए आए श्रद्धालुओं ने भी जमकर खरीदारी की ,.सतपुड़ा की अदमय पहाड़ियों में बसा बीजागढ़ क्षेत्र यूं तो तालाबों के लिए मसहूर है .यहीं पर 7 तालाब भी देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं ,उक्त क्षेत्र में महाराणा प्रताप से संबंधित कई कीवदतिया की प्रसिद्ध है यहां सास बहू का तालाब व बीजागढ़ से मांडव तक गुफाएं भी प्रचलित है जो जमीनी स्तर से निकलती है जिसे शासन प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है.

Share This Article
Leave a Comment