लुटी हुई बाईक एवं आर्म्स के साथ पाँच अपराधी धराये-आंचलिक ख़बरें-बाबुल कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 73

— सुपौल जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लूटी हुई बाईक को बरामद कर लिया है, दअरसल पिछले 11 फरवरी को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में दो लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था, इस तरह की अपराधिक घटना सुपौल पुलिस के लिये चुनौती बना हुआ था, पहली घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लछमिनिया में अपराधियों ने गोली मारकर बाईक सवार से बाईक औऱ मोबाइल छिन ली थी, उसी छीनी हुई मोबाइल के टावर लोकेसन के आधार पर सुपौल जिला मुख्यालय स्थित गजना चौक से पुलिस ने दो अपराधियों को धर दबोचा, गिरफ्तार दोनो अपराधियों के निशानदेही पर दूसरे लूट कांड का भी उद्भेदन करने का पुलिस ने दावा किया है, इस उद्भेदन के दौरान पुलिस ने 5 अपराधियों , तीन लूटी हुयी बाईक, एक लोडेड देशी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है, पूरे मामले में सुपौल SDPO विद्यासागर ने सदर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बतलाया कि SDPO त्रिवेणीगंज गणपति ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने यह उपलब्धि हाँसिल की है, जिस उपलब्धि को हाँसिल करने में सुपौल अनुमंडल पुलिस के सहयोग से(1) शंकर यादव, (2) सुभाष यादव,(3)सुनील यादव (4) मो0 क़ादिर उर्फ छोटका, (5) संतोष यादव , बलवा,वार्ड नं0 08,सुपौल, को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं।

Share This Article
Leave a Comment