भितरवार नगर के प्राचीन मंदिर बान वाले हनुमानजी पर आज मंगलवार को सुंदरकांड का सामुहिक पाठ किया गया यह आयोजन नगर के जय माता दी मित्र मंडल द्वारा कराया गया , सुंदरकांड का संगीतमय सामूहिक पाठ श्री राम दरबार सेवा समिति के द्वारा किया गया । सुंदरकांड का पाठ करते हुए पंडित राकेश पाराशर ने बताया कि सुंदरकांड का पाठ करने से मनुष्य के घर ग्रह क्लेश खत्म हो जाता है और उसके दुखों का नाश होता है और आत्मविश्वास मजबूत होता है इसलिए मनुष्य को सुंदरकांड का पाठ नियमित रूप से या मंगलवार और शनिवार को करना चाहिए , सुंदरकांड का पाठ करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है पंडित पाराशर ने सुंदरकांड पाठ के साथ मधुर मधुर भजनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस दौरान जय माता दी मित्र मंडल के सभी सदस्य एवम भक्तगण उपस्थित थे ।