योगा प्रशिक्षण प्रतिदिन विगत 6 दिनों से निरंतर कराया जा रहा है-आंचलिक ख़बरें – भैया लाल धाकड़

News Desk
By News Desk
2 Min Read
hqdefault 17

 

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम पीपलखेड़ा में योगाचार्य ओम प्रकाश ब्रह्मचारी हरिद्वार द्वारा ग्रामीणों को योगा प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक विगत 6 दिनों से निरंतर कराया जा रहा है योगा करने से शारीरिक लाभ को लेकर योगाचार्य ने बताया कि नियमित योग करने वाला व्यक्ति कभी भी रोग ग्रस्त नहीं हो सकता
वर्तमान में देखा जा रहा है कि आम लोगों को सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण अनेक रोगों से लड़ना पड़ रहा है भयानक और लाइलाज बीमारियों के चलते लोगों को उपचार कराने में खासा आर्थिक वोझ झेलना पड़ रहा है इसके बाद भी कई लोग अपनी जान गवा देते हैं आज हम देख रहे हैं कि किसी का पेट बड रहा है तो किसी के घुटने में दर्द है किसी की कमर में दर्द है तो किसी को चश्मा के बिना दिखाई नहीं दे रहा है तो किसी को रोज दर्द की गोली खा कर सोना पड़ रहा है इन सब समस्याओं से बचने के लिए शरीर के समस्त अंगों के लिए योगा है जरूरी नहीं है कि कोई प्रशिक्षण केंद्र पर ही जाकर आप योगा करें घर में बैठकर भी आप योगा करके शरीर को पूरी तरह निरोगी एवं तंदुरुस्त बना सकते है

Share This Article
Leave a Comment