झाबुआ 29 जुलाई 2022। जिला झाबुआ कि समस्त जनता एव झाबुआ जिले के आस पास के जिलों की जनता के लिए जिला अस्पताल झाबुआ में पीपीपी मॉडल के अंतर्गत थेटा डायग्नोसिस ने सी टी स्कैन मशीन लगा कर जो सेवा मुहैया कराई जा रही वो झाबुआ कि जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। सीटी स्कैन मशीन से अब तक जिला अस्पताल में भर्ती आयुष्मान एव बीपीएल कार्ड धारी 428 मरीजों का सीटी स्कैन किया गया। साथ ही साथ बाहर से आए 575 मरीजों का सीटी स्कैन किया गया है । सीटी स्कैन मशीन जिला अस्पताल झाबुआ में लगने से यहां के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है।