दरअसल बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र बिलवा के रहने वाले रूप सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह ने बहेड़ी कोतवाली में एक तहरीर दी है जिसमे उसका आरोप है कि वो विकलांग है जिसने तेरह साल पहले एक महिला से शादी की थी जिससे एक बारह साल का बेटा भी है शादी के कुछ समय बाद उसकी पत्नी फरार हो गई ।
जिसके बाद उसे व उसके बेटे को खाना पकाने व अन्य घर के कामो में परेशानी होती थी ।
इसी बीच मे उसकी मुलाकात सतीश से हुई जिसको को मैंने घर मे हो रही परेशानी के बारे में बताया ।
सतीश ने मुझे आदित्य नाम के युवक से मिलवाया जो कि शाहजहांपुर को रहने वाला है ।
जिसके साथ में दिल्ली चला गया वहां मुझे दीपक व उसकी बहन पूजा से जो की थाना ट्रांजिट केम्प रूद्रपुर उत्तराखंड के रहने वाले है ।
11 फरवरी को सतीश ने मेरी शादी दीपक की बहन पूजा से करा दी ।
शादी के बाद 15 फरवरी को बहेड़ी में खरीददारी करने को आये थे जिसमें दीपक कुछ खाने के लिए लेकर आया था जिसमे उसने खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया ।जिसके खाने के बाद वो बेहोश हो गया बेहोश होने पर दीपक व उसकी बहन पूजा जेवरात व जो रुपये उसके पास थे उसे लेकर दोनों फरार हो गए।
तहरीर लेने के बाद बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के मामले की जांच में जुट गई।
इसी बीच में पुलिस को सूचना मिली को आरोपी भाई बहन इस समय बहेड़ी के मेन बाजार में खरीदारी कर रहे हैं पुलिस ने मौके पर पहुच कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया ।
जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहाँ पर अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया।