ई उपार्जन केंद्रों पर हो रहा है बारिश से नुकसान- आँचलिक ख़बरें- के के शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
hqdefault 12

 

शासन द्वारा धान खरीदी के लिए बनाए गए ई उपार्जन केंद्रों पर खुले आसमान के नीचे रखी सरकारी खरीद की सहित संदेश के बाद अपनी धान तुलवाने पहुंचे सैकड़ों किसानों की हजारों क्विंटल धान का नुकशान हो रहा है । वहीं बीते रोज बुधवार की शाम से शुरू हुई रिमझिम बारिश गुरुवार की दोपहर झमाझम बारिश के रूप में तब्दील हो गई जिसके कारण लोगों को काफी असुविधा उठाना पड़ी। अंचल में हो रही रिमझिम और झमाझम बारिश के कारण ब्लॉक के अंतर्गत बनाए गए 21 समर्थन मूल्य धान खरीद केंद्रों पर शासन द्वारा खरीदी गई लगभग 80 हजार से अधिक बोरिया खुले आसमान के नीचे रखी होने के कारण बारिश की भेंट चढ़ रही है । तो वही संबंधित खरीद केंद्रों पर लगभग 500 से 600 ट्रॉली किसानों की तोल के इंतजार में खड़ी हुई है। ऐसे में संबंधित समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्रों पर ना तो किसानों को बारिश से बचने के लिए कोई उचित स्थान है और ना ही अपनी धान को बचाने का इंतजाम, जिसके कारण किसान कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे रखी ट्रॉली के नीचे अपनी रात बिताने को मजबूर हैं।

 

 

Share This Article
Leave a Comment