सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पीटल,कैंसर हिल्स ग्वालियर एवं प्रजापिता ब्राह्मकुमारी आश्रम डबरा के सयुंक्त तत्वाधान में आयुष्मान योजना के अंतर्गत आज दिनांक 19 फ़रवरी 2022 दिन शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र रोग शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रजापिता ब्राह्मकुमारी आश्रम, पशु चिकित्सालय के सामने वाली गली, जवाहरगंज डबरा में किया गया l
शिविर में सिम्स हाॅस्पीटल वरिष्ठ सर्जन एवं हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओ. पी. शुक्ला,हृदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डाॅ अर्जित गुप्ता , हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ रवि गोयल , एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ युबराज सिंह के द्वारा लगभग 300 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया जायेगा और सम्बधित जांचे ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर एवं ई. सी. जी. निशुल्क की गई l
सिम्स हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओ.पी. शुक्ला ने कहा की शिविर के माध्यम से आज जो रोगी परीक्षण कराने आये है ये विभिन्न रोगी जैसे पित्त की थैली की पथरी /गुर्दे की पथरी/मूत्र मार्ग की पथरी के निशुल्क ऑपरेशन, मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन, न्यूरोसार्जरी के निशुल्क ऑपरेशन, फेक्चर, ट्रॉमा आदि ऑपरेशन आयुष्मान योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल में निःशुल्क किये जायेंगे ल साथ ही डॉ शुक्ला ने कहा की सिम्स हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों के इलाज की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है डॉ शुक्ला ने ब्राह्मकुमारी आश्रम के सभी पदाधिकारियों को सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई दी l इस अवसर पर योगेश जी, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए l