मैहर सरला नगर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बना चुनावी प्रयोग शाला-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 29 at 4.19.40 PM

मैहर के सरला नगर में स्थित अल्ट्राट्रेक सीमेंट प्लांट इन दिनों चुनावी प्रयोगशाला बन चुका है युवाओं का आरोप है कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में जो लोकल लोग ठेकेदारी करते हैं अपने करीबियों को यहां रोजगार के लिए रखवा रहे हैं लोकल ठेकेदार यह जन हितैषी कार्य पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए कर रहे है वही क्षेत्रीय युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है युवाओं का कहना है कि क्या अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट अपने ठेकेदारों को पंचायतों में चुनाव लड़वा रहा है जिस कारण इन दिनों पूरा सरला नगर प्लांट ठेकेदारों की इशारों में नाच रहा है,सरला नगर के आशीष दुबे ने कहा लोगो को लुभाने के लिए मात्र 8तारीख तक प्लांट में लोगो को काम के लिए रखा जा रहा है फिर किसी न किसी बहाने से निकाला जायेगा तब वही लोग अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के विरुद्ध मोर्चा खोलेंगे उद्योग प्रबंधक इस विषय पर तत्काल ध्यान दे और योग्य अनुभवी लडको को रोजगार का मौका दिया जाये लोकल ठेकेदारों की नीति का खुलेआम विरोध करने की क्षमता क्षेत्र के युवा रखते है युवाओं ने उद्योग प्रबंधन से अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट को चुनावी प्रयोगशाला बनने पर रोक लगाने की मांग की है,इस विषय पर जब हमने सुशील पाल नाम के युवा से बात की तो उन्होंने कहा अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट ने हजारों लोगों को रोजगार दिया है अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के जिम्मेदारों को यहां के लोकल ठेकेदार भ्रमित कर रहे हैं जिस कारण यहां का योग्य शिक्षित मेहनती युवा रोजगार के लिए मैहर से दूरदराज इलाकों में भटक रहा है अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के प्रबंधक ने अगर गंभीरता से विचार किया तो निश्चित क्षेत्र के युवाओं का सहयोग अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के लिए रहेगा, आगे हमने क्षेत्रीय समाजसेवी प्रशांत शुक्ला से इस विषय में विचार जाने तो उन्होंने बताया की अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के अधिकारियों को लोकल ठेकेदार अपने राजनैतिक रसूख के दम पर भ्रमित करके रखते है ताकि लोकल युवा यहां कार्य न करे जनप्रतिनिधियों ने भी लोकल युवाओ के रोजगार को लेकर कोई प्रयास नहीं किया, लोकल ठेकेदारों के झूठ के पुल न टूटे इस कारण क्षेत्र के लोकल युवाओ से उद्योग प्रबंधन को दूर रखने का कार्य किया जा रहा है और इन दिनों तो खुलेआम चुनावी प्रयोग शाला अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट सरला नगर को बना दिया गया है|

Share This Article
Leave a Comment