पूर्व भाजपा विधायक मोहोड़ एवं भाजपा के विकास कार्य पर आरोप लगाते हुए जमकर बरसे सौसर विधायक विजय चौरे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिला छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ एवं जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे के निर्देशानुसार विधानसभा विधायक विजय चौरे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुनाराम बाविस्टाले, समन्वयक भागवत महाजन, पारस चंद्र राय, नेहा जोगी हस्ते किया गया, रैली की शुरुआत नगर के सत्यनारायण मंदिर में नगर के वरिष्ठ नागरिक द्वारा पूजा अर्चना के साथ नगर भ्रमण कर बाजार चौक गांधी प्रतिमा के पास पहुंचा गांधी जी को माल्यार्पण कर नुक्कड़ सभा के माध्यम से विधायक ने कमलनाथ सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को अवगत कराया.