शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 155

 

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ इकाई भितरवार के तहसील अध्यक्ष पंकज दुबे के नेतृत्व में विकासखंड के अंतर्गत शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण के संबंध में एसडीएम अश्वनी कुमार रावत को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया । मध्य प्रदेश शिक्षक संघ इकाई भितरवार के द्वारा दिए गए ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि, शासन के आदेशानुसार नवीन शिक्षक संभल 31 अक्टूबर 2021 तक सातवें वेतनमान की द्वितीय किस्त का भुगतान करने के आदेश प्रसारित किए गए उसके बावजूद 75% शिक्षकों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। लंबित वेतन वृद्धि वर्ष 2020 की 50% एरियर राशि का भुगतान शेष रहे शिक्षकों को शीघ्र कराया जाए। ऐसी तमाम मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया है कि उक्त समस्याओं का समाधान विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से यथाशीघ्र कराया जाए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश शिक्षक संघ तहसील इकाई अध्यक्ष पंकज दुबे, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार पांडे, अनिल शिवहरे जितेंद्र सविता प्रमोद जैन धीरेंद्र सिंह यादव सहित कई शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment