तहसील औरैया के ग्राम बरमूपुर में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया-आंचलिक खबरें-सौरभ कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 13 at 11.47.38 PM 1

माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा जारी माह फरवरी 2022 के एक्शन प्लान के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार दिनांक 14/02/2022 को श्री दिवाकर कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के निधन पर तहसील औरैया के ग्राम बरमूपुर एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों को विकलांग व्यक्तियों के अधिकार ट्रांस जेंडर के अधिकार प्ली बारगेनिंग के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ जनपद में 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया गया पीएलबी लालता प्रसाद द्वारा बताया गया कि आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाएगा इसलिए मतदान अवश्य करें इसके अतिरिक्त आगामी राष्ट्रीय लोकदल दिनांक 12/03/2022 मे अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के अपने वादों को न्यायालय में लाएं और लोक अदालत का लाभ उठाएं कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराए जाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया रमन लाल यादव द्वारा राजस्व विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजना जैसे किसी दुर्घटना का बीमा योजना स्वामित्व योजना एवं देवी आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई उक्त जागरूकता शिविर में ग्राम प्रधान अमर बत्ती कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार तथा पीएलबी लालता प्रसाद रवि दत्त पायल बीना शर्मा दीपचंद आले हसन सौरभ कुमार श्रीमती किरण मीनाक्षी एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे.

 

Share This Article
Leave a Comment