ग्राम भुराडाबरा गोशाला में धुम धाम से मनाई गई मां शबरी जयंती-आंचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 179

 

कालीदेवी ग्राम भुराडाबरा मे मां शबरी जयंती बडी धुम धाम से मनाई गई जिसमें गुरूदेव कमलकिशोर नागर जी माहराज के सानिध्य में शबरी माता कि मुर्ती कि स्थापना कि गई सर्वप्रथम सबसे पहले कालीका माता मंदीर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमे झाबुआ अलीराजपुर सांसद गुमानसीह डामोर विधायक भाजपा जिलाअध्यक्ष लक्ष्मण नायक अनुसुचीतजनजाती अध्यक्ष कलसीह भाभर जिला महामंत्री सोमसीह सोंलकी कृष्णपाल गंगाखेडी कलश यात्रा मे शामील हुये छापरी संरपच दिनेश अमलीयार द्वारा बताया गया कि कलश यात्रा मैं सभी भक्तगण पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते कालीदेवी होते हुये रामा भंभरपीपलीया राछवा होकर गोशाला भुराडाबरा पहुची जिसमें जिसमें गुरूदेव कमलकिशोर नागर जी माहराज के सानिध्य में शबरी माता कि मुर्ती कि स्थापना कि गई पुर्जा अचर्ना और संत्सग का भी आयोजन हुआ इस कार्यकम में चिकित्सा स्टाफ शिवांनद जमरा राकेश मावी निर्मला डामोर एवं थाना प्रभारी द्वारा भी चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी, इस सफल कार्यकम में पानसीह राठौर शकर नीनमा सभी एवं सभी भक्तजन उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment