स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत भितरवार परिषद के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद भितरवार में स्वच्छता की ओर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुकता सन्देश दिया गया।
नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने शौच के लिए बाहर न जाएं शौचालय का ही प्रयोग करें। पालीथिन का प्रयोग कत्तई न करें, पालीथिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जल ही जीवन है, पानी बचाये, टोटियां खुली न छोड़े आदि का मंचन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। नगर परिषद सीएमओ दिनेश कुमार सोनी ने लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। नुक्कड़ नाटक मंडली के कलाकार नगर के सभी वार्डों में घूम-घूम कर डस्टबिन का प्रयोग करने, कूड़ा- कचड़ा इधर-उधर नहीं फेंकने को लेकर नाटक व गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से नगरवासियों को जागरूक कर रहे हैं।