सिंगरौली 14 फरवरी। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देश के परिपालन में एवं खेमराज शयाम जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक सुश्री नीलिमा मार्को एवं आबकारी दल द्वारा ग्राम पोड़ी, खुटार,रिजवान,नवानगर, कचनी, माजनखुर्द में रेवती साकेत, चंदन साकेत, सुखदेव सिंह, अंगद साकेत, फू लझर केवट,रामलल्लू साकेत, विजयकुमार पनिका
के यहाँ हाथभट्टी मदिरा 53 लीटर व महुआ लाहन 80किलोग्राम कुल 7 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध किया। जिसकी अनुमानित कीमत 12750 रु है। कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक आलोक सिंह,रामनरेश
साहू,भास्कर दत्त रालही,बहादुर सिंह के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।