छेड़खानी का विरोध करने पर राड से मारकर वृद्ध की हत्या-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
2 Min Read

 

खबर गाजीपुर से हैं जहा शादियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भदौरा उर्फ धिनहा गांव में सुबह छेङखानी के विवाद को लेकर वृद्ध खेत से लौटते समय लाठी डंडे से पिटकर हत्या कर दी गई। लङकी के साथ छेङखानी का विवाद गांव के ही एक युवक अंकुर यादव के साथ चल रहा था मामला थाने पर भी गया था लेकिन कोई कारवाई नही हुई आप को बता दे कि।परिवार के लोगो ने बताया की युवक का भाई दबंग टाइप का है उसने गोलबंदी कर की सुबह कैलाश यादव व उनके साथी पर लाठी डंडो से हमला कर दिया जब वह अपने खेत से लौट रहे थे ।मृतक अपने घर पर अकेले रहते थे उनके तीन पुत्र अपने अपने परिवार के साथ मुम्बई रहते है मृतक घर पर रहकर खेती बाङी का काम देखते थे पत्नी का पहले ही स्वर्गवास हो गया है।इन्सेट लाशसङक पर रखकर किया चक्काजाम आक्रोशित परिवार के लोगो ने मृतक कैलाश की लाश शादियाबाद भीतरी सैदपुर मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया और जमकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए परिवार के लोगो का आरोप है कि अगर पुलिस प्रशासन ने समय रहते एक्शन लिया होता तो यह घटना नही घटती । घटना कि जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में परिवार वालों से जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि आरोपियो को बक्शा नही जायेगा और जो भी पुलिस वाले इस घटना मे संलिप्त है शीघ्र ही संपेन्ड करेगे और लाइन हाजिर होगे.

Share This Article
Leave a Comment