झाबुआ, 28 अगस्त 2022। शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व्दारा 27 अगस्त 2022 को प्रदेशव्यापी एवं रोजगार दिवस का कार्यक्रम कार्यक्रम इन्दौर जिलें से प्रारंभ किया। झाबुआ में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सिद्धार्थ जैन, मुख्यकार्यपालन अधिकारी, मुख्य आतिथ्य में आजिविका भवन झाबुआ में लगभग 210 हितग्राहियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम मॉं सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण के चित्र पर भी माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाए मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिषन सीसीएल, स्वंय सहायता समूह योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि सभी योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध 1036 प्रकरणों में राषि रूपये 1255.44 लाख की स्वीकृति एवं 821 प्रकरणों में राषि रू.1183.06 लाख का ऋण वितरण किया गया एवं आयोजन में सांकेतिक रूप से कुल 11 प्रकरणों में 86.00 लाख के डेमोचेक तथा कुल 26 प्रकरणों में राषि रू. 113.50 लाख के स्वीकृत पत्रक हितग्राहयों को बॉटे गए।
कार्यक्रम उपरान्त इन्दौर जिलें से रोजगार दिवस कार्यक्रम का मुख्यमंत्री, द्वारा सम्बोधन लाईव प्रसारण के माध्यम से हुआ ।
साथ ही उक्त आयोजन में रोजगार मेले का भी आयोजन जिला रोजगार अधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें वेलसन फार्मा फर्टीलाइजर आनंद, एलआईसी झाबुआ, बायजुनिधि झाबुआ कम्पनियों की उपस्थिति रही । जिसमें कुल 41 लोगों को रोजगार हेतु चयनित किया गया, तथा इस माह में विभिन्न जनपदों में रोजगार मेले आयोजित कर विकासखण्ड रामा में 117 एवं राणापुर में 39 लोगों को रोजगार हेतू चयनित किया गया ।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एस.एस.मुझाल्दा, विरेन्द्रसिंह इस्क्या महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ, क्षैत्रीय प्रबंधक, पंजाब नेषनल बैंक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्राचार्य आई.टी.आई.,एनआरएलएम एवं शहरी विकास विभाग, जिला अत्यावसायी तथा अन्य बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक तथा स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द चौहान द्वारा किया गया।