नेता, पुलिस अधिकारी, बिल्डर, रेप के आरोपी हाई प्रोफाइल रेप के आरोपी महंत सीताराम दास बाबा के भक्तों में शामिल, फ़ोटो वायरल.
रीवा के सर्किट हाउस में महंत पर नाबालिग से दरिंदगी का है आरोप, सतना से लड़की को बहला-फुसलाकर लाए थे महंत के चेले, चर्चा है कि अपने रसूख के कारण बाबा हो गया फरार, रीवा के हिस्ट्रीशीटर के नाम से बुक कमरे में रुका था महंत, रीवा में समदड़िया बिल्डर के बुलावे पर कथा वाचन के लिए आया था बाबा। आरोपी सीताराम दास बाबा पिछले कुछ महीने से रीवा में लगातार सक्रिय रहा है। हाल के दिनों में जिले के आला अधिकारी और राजनेताओं सहित कई बिल्डरों से उसके मेल-मिलाप की खबरें सुर्खियों में रही हैं। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई हैं। इसके पहले चित्रकूट के विकलांग विवि के कुलाधिपति रामचंद्र दास पर भी नाबालिग ने मिर्जापुर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था ।
महंत सीताराम दास बाबा के ऊपर रेप का केस-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment