जोवा पंचायत में पुल निर्माण गुणवत्ता विहीन,पुल निर्माण में 8-10 की सरिया का धड़ल्ले से किया जा रहा उपयोग-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 08 at 7.43.52 PM 1

 

सिंगरौली/- जनपद पंचायत देवसर के सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जोवा में 15वां वित्त आयोग की राशि लगभग 8 लाख से कराया जा रहा पुल निर्माण कार्य जो अत्यंत ही गुणवत्ता विहीन है।पुल के फूटेज कि गहराई एवं चौड़ाई डेढ़ मीटर से कम है एवं पुल के पाया भी अत्यधिक कमजोर दिखाई दे रहे हैं।वहीं देखा जाए तो पुल निर्माण में मानक के अनुसार नहीं बल्कि 8 की सरिया का इस्तेमाल धड़ाधड़ किया जा रहा है।इतना ही नहीं मिट्टी वाला रेत का भी खूब प्रयोग किया जा रहा है एवं 8-1 के मासाले से ढलाई भी किया जा रहा है।WhatsApp Image 2022 10 08 at 7.44.15 PMगौरतलब हो कि ग्राम पंचायत जोवा में आदिवासी बाहुल्य टोला डियडोल पहुंच मार्ग के बीच बनाई जा रही पुलिया जो पंचायत भवन से 300 मीटर दूरी पर डियाडोल पहुंच मार्ग है।मौके पर काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि जो सरपंच या सचिव के द्वारा समान दिया जा रहा है हम लोग लगा रहे हैं।बताया तो यह भी जा रहा की पूर्व में इसी तरह धोवा नाले में पुल का निर्माण कराया गया था तो पहली बरसात में ही धराशाही हो गया। यहां तक की वह अभी भी क्षतिग्रस्त हाल में ही है जिसकी वजह से जनसामान्य को आवागमन में भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों ने हो रहे घटिया पुल निर्माण कार्य का जिला प्रशासन से जांच कराकर घटिया निर्माण को रोककर सही निर्माण कार्य कराये जाने की मांग किया है।WhatsApp Image 2022 10 08 at 7.43.52 PM

Share This Article
Leave a Comment