धार्मिक स्थलों को एक-दूसरे से जोडने का चल रहा कार्य-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 06 at 8.10.29 PM

चित्रकूट: आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा आर पी सिंह, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार की आकांक्षा के अनुसार जन सामान्य की सुविधार्थ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की उद्घोषणा एवं आशीर्वचन तथा परिवहन मंत्री की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के अनुरूप चित्रकूट बस स्टेशन से चित्रकूट-अयोध्या वातानुकूलित जनरथ सेवा का बस स्टॉप बेड़ी पुलिया चित्रकूट से बस का विधिवत पूजन अर्चन व फीता काटकर एवं बैठक कर तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा आर पी सिंह ने कहा कि आज के युग में हर व्यक्ति सुविधा भोगी है एवं आराम चाहता है, सुविधा पूर्वक आरामदायक स्थिति में अपने गंतव्य को पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां से अयोध्या जाने के लिए डायरेक्ट साधन पहले नहीं था अब इसकी सुविधा तीर्थ यात्रियों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री की इच्छा थी कि एक धाम से दूसरे धार्मिक स्थल को जोड़ें। उन्होंने कहा कि अयोध्या, मथुरा, विंध्याचल, बनारस आदि धार्मिक स्थलों जोड़ने का कार्य चल रहा है। परिवहन निगम धार्मिक स्थलों को जोड़ने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में एसी बस का चित्रकूट से अयोध्या तक चलाने का कार्य प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि 150 बसे चलाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है और जनपदों में चलने लगी है। उन्होंने कहा कि 125 एसी बस एवं 100 सीएनजी 700 अन्य बसे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास अच्छे किस्म कि बसे अच्छी नहीं है, किसी का शीशा टूटा, किसी का सीट टूटी है इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने कार्य किया है। उन्होंने बताया कि 9000 बसे आने के बाद नई बसें पुराने बस का स्थान लेंगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारीयो से कहा कि आप ऐसे ही ऊर्जा के साथ कार्य करते रहें। बसों की कमी नहीं होने पाएगी । आयुक्त ने कहा कि आप बस स्टॉप का उद्घाटन कराकर संचालन करें। उन्होंने कहा कि शहर से बस स्टाप हटाकर यहां से संचालन कराएं। शहर में दो मिनट का स्टाफ यात्रियों को उतारने के लिए समय निश्चिंत करें, लेकिन मुख्य बस स्टाफ नवीन बस स्टाफ को ही बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आप लोगों को अच्छी सुविधा मिलने जा रही है।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप चित्रकूट से अयोध्या के लिए बस का संचालन किया जा रहा है जो मुख्यमंत्री की घोषणा की थी, आज वह साकार हो रहा है। इससे सभी लोगों को फायदा मिलेगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री एव परिवहन मंत्री के प्रेरणा स्रोत से चित्रकूट से अयोध्या तक बस चलाई जा रही है। आज चित्रकूट से अयोध्या तक की एसी बस संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बस अयोध्या से चित्रकूट एवं चित्रकूट से अयोध्या तक चलेगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए आवागमन में सुविधा होगी।
इस मौके पर अपर जिला अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, तहसीलदार कर्वी राजेश कुमार पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, सेवा प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अशोक कुमार सिंह, चैकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment