जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी ने शहर के कई रैन बसेरों का किया अवचक निरीक्षण जिसमें नगर निगम के नगर आयुक्त श्री रवि रंजन भी थे।जिलाधिकारी ने रैन बसेरो मे मूल भूत सुबिधा को परखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।उसके बाद वे थार्नहिल रोड की तरफ भी भर्मण किया कि कोई भी आदमी रोड पर ना सोता हुआ मिले ।इसका भी शहर के कई छेत्रो का निरीक्षर किये।