इंदिरा सागर के हनुवंतिया टापू पर चौथे ‘जल-महोत्सव’ की तैयारियां शुरू-आंचलिक ख़बरें-ज्ञान प्रकाश

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 167

एशिया के सबसे बड़े जलाशय इंदिरा सागर के हनुवंतिया टापू पर चौथे ‘जल-महोत्सव’ की तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार जल महोत्सव में वॉटर स्पोर्टस के साथ अनेक रोमांचकारी और साहसिक पर्यटन गतिविधियां होंगीं, वही नए साल का जश्न मनाने के लिए यह देश विदेश से पर्यटक पहुंच रहे है ,ओर करीब 85 कॉटेज भी बुक हो चुके है। वही चौथे जल-महोत्सव’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 जनवरी को करेगें।
खण्डवा जिले के इंदिरा सागर बाँध स्थित हनुवंतिया टापू पर आगामी 3 जनवरी से जल-महोत्सव किया जाएगा। इसके लिये तकरीबन 104 से अधिक टेंट स्थापित कर इसे पर्यटन के लिए सजाया गया है। इस बार हनुवंतिया पर बोट-क्लब एवं रेस्टोरेंट  के साथ यहां वॉटर-स्पोर्ट कॉम्पलेक्स भी स्थापित किये गए है। वही बड़ी संख्या में प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र, राजस्थान दिल्ली, सहित अन्य प्रदेशों से पर्यटक नया साल मनाने के लिए यह पहुंच रहे हैं। 3 जनवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों जल महोत्सव का शुभारंभ होगा। जिसकी तैयारियां पर्यटन निगम और इवेंट कंपनी द्वारा कर ली गई है।
पर्यटक को बेहतर सुविधा देने के लिए इस बार इवेंट कंपनी ने हनुमंतिया में 104 टेंट कॉटेज लगाए हैं, इसमें 36 कॉटेज एयर कंडीशनर है। ओर बाकी लग्जरी कॉटेज तैयार किए गए हैं। जिसमे पर्यटकों के लिए काफी एक्टिविटी भी बढ़ाई गई है। एक्टिविटी में जलसी स्कूटर, स्पीड बोर्ड, ओर बोर्ड कैफे जैसे फैसिलिटी को जोड़ा गया है, यह आने वाले पर्यटक को चाय नाश्ता के साथ लज़ीज़ खाना ओर मनोरंजन कार्यक्रम भी कराए जाएंगे।
हनुमंतिया टापू पर आने वाले पर्यटक को यहां काफी अच्छा लग रहा है, पर्यटकों का कहना है कि गोवा जैसी फैसिलिटी यहां मिल रहे हैं। साफ -सफाई भी यहां काफी अच्छी है, वाटर एक्टिविटी जैसी चीजों से पर्यटक यहां काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment