पेंशनर्स एसोसिएशन के कोटर तहसील इकाई अध्यक्ष के.पी.पांडेय जी के नेतृत्व में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कोटर तहसीलदार महोदय आशुतोष मिश्रा जी को विभिन्न मांगों का सौंपा गया ज्ञापन।
एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सम्माननीय प्रांताध्यक्ष ओ पी बुधौलिया जी के निर्देशन व अध्यक्ष जिला शाखा श्री श्रीश पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में पूर्व निर्धारित कायर्क्रमानुसार आज दिनांक 17अक्टूबर 2022 को घोषित स्थल वाण सागर परिसर में स्थित श्री हनुमान जी की शरण मे सभी सम्मानित पेंशनर्स साथी व बहन उपस्थित हुए। श्री हनुमान जी की नारियल व धूप दीप से पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारम्भ कर ज्ञापन के उद्देश्य सहित बिंदुवार मॉंगों एवं अग्रिम कार्य योजना पर चर्चा उपरांत सभा स्थल से तहसील मुख्यालय तक जुलूस के रूप मे स्लोगन का उदघोष करते हुए अध्यक्ष तहसील शाखा कोटर कौशलेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में श्री तहसीलदार महोदय आशुतोष मिश्रा जी को माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन को सम्बोधित 9 सूत्रीय मॉंगों का ज्ञापन सौपा गया । जिसमें कौशलेन्द्र पाण्डेय,डॉ रमेश मिश्रा दिनेश मिश्रा, राम सिया तिवारी, रामनिहोर वर्मा, बाबूलाल सिंह, मधुसूदन त्रिपाठी, रामानंद पाण्डेय, हीरा मणि परासी, वेद नारायण शुक्ला, साधू लाल शर्मा, छोटेलाल सेन, रामचंद्र गौतम, बी पी अग्निहोत्री, रवि नंदन शुक्ला, सत्यनारायण पाण्डेय, भागवत शुक्ला दयाशंकर मिश्रा, गोकुलसिंह, बल्दाऊ सिंह, छैल बिहारी पाण्डेय,श्री मती गायत्री त्रिपाठी। आदि पेंशनर्स उपस्थित रहे।