कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते संक्रमण और नगर भितरवार में 3 पॉजिटिव केश निकलने के बाद भितरवार प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है, सोमवार को दोपहर तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव और थाना प्रभारी राजकुमारी परमार राजस्व अमला , पुलिस बल , एवम नगर परिषद स्टाफ के साथ नगर की दुकानों पर पहुंचे और बिना मास्क मिले दुकानदारों एवम ग्राहकों को मास्क लगाने एवम कोरोना गाइड लाइन पालन करने की समझाइश दी और दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की , इस दौरान नगर में संचालित जिला सहकारी बैंक के मैनेजर एवम स्टाफ बिना मास्क के मिले उन पर भी चालानी कार्यवाही की , स्टेट बैंक स्टाफ भी बिना मास्क के मिले वहां भी तहसीलदार श्रीवास्तव ने सख्त लहजे में कोरोना के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए और चालानी कार्यवाही की इस दौरान बसों की चैकिंग भी की और चालानी कार्यवाही की गई । वहीं तहसीलदार श्रीवास्तव ने लाउड स्पीकर के माध्यम से दुकानदारों एवम आमजन से कोरोना के नियमों और गाइड लाइन का पालन करने की अपील की और कहा आप सभी के सहयोग से कोरोना से हम जंग जीत सकते हैं आप सब सहयोग करें आपके द्वारा लापरवाही की जाती है तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें ।