डोंगरगांव संवाददाता हेमंत वर्मा डोंगरगांव विधायक पूर्व में स्वास्थ्य विभाग से अपनी गाड़ी में डीजल डलवाने के मामले में काफी किरकिरी करवाने के बाद उसके बाद गोटिया गोटिया उद्यान जो कि डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के किसी एक गांव में बनाए जाने की शासन की मंशा थी लेकिन व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते अपने ही गृह गांव अली वारा मैं अपने ही घर के 100 मीटर की दूरी पर करोड़ों की लागत से गोटिया गोटिया उद्यान का निर्माण कराया इसके बाद अब ताजा मामला मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान का आया है गौरतलब है कि मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान क्षेत्र के अति गरीब गंभीर बीमारी से पीड़ित इत्यादि लोगों को राहत दिलाने के लिए दिया जाता है लेकिन इन सब को धता बताते हुए क्षेत्रीय विधायक ने अपने ही कार्यकर्ताओं को चना मुर्रा की तरह बांट दिए स्वेच्छा अनुदान सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तो यह है कि जय श्री साहू जो कि क्षेत्रीय विधायक की धर्मपत्नी है उन्हें ₹500000 लाख रुपए स्वेच्छा अनुदान से दिया गया है अब इस पर बखेड़ा खड़ा हो गया है स्वाभाविक सी बात है जो पैसा गरीबों को मिलना चाहिए वह साधन संपन्न और अपने ही लोगों को दिया जा रहा है एक तरह से सीधा सीधा भ्रष्टाचार है या सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले की शिकायत पीएमओ प्रधानमंत्री कार्यालय में किया गया है इस सूची में कुछ ऐसे नाम भी है जिनके पास 10 एकड़ से लेकर 30 एकड़ तक जमीन भी है और जो कांग्रेश के सेक्टर प्रभारी विधायक प्रतिनिधि या सक्रिय कार्यकर्ता है इस हिसाब से मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान की पात्रता कांग्रेसका पदाधिकारी होना आवश्यक है निम्नलिखित सूची प्रमाणित करता है कि अंधे बांटे रेवड़ी की तर्ज पर स्वेच्छा अनुदान की राशि का बंदरबांट किया गया है
1) जयश्री साहू को 5 लाख ये है विधायक दलेश्वर साहू की पत्नी है
2)हेमलाल वर्मा ग्राम बिच्छीटोला राशि 10000रु ये कांग्रेस का सेक्टर प्रभारी है इसके पास जमीन 30से 35 एकड़ जमीन है ये भी गांव का सबसे गरीब परिवार है
3)बेनुराम वर्मा ग्राम धनडोंगरी राशि 10000रु ये कांग्रेस का सेक्टर प्रभारी जमीन 20 एकड़ ये भी गरीब परिवार से
4) होमदत्त वर्मा ग्राम पुरैना राशि 10000रु ये भी कांग्रेस का सेक्टर प्रभारी जमीन 20एकड़ ये भी अति गरीब
5)त्रिलोक यादव ग्राम बरमपुर राशि 10000रु युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जमीन10एकड़ ये भी गरीब परिवार
6)राजकुमार साहू ग्राम लाल बहादुर नगर राशि 10000रु कांग्रेस का सेक्टर प्रभारी जमीन है 13एकड़ कृषि केंद्र भी फिर भी अति गरीब परिवार
7) रामदास चंद्रवंशी ग्राम टाटेकसा राशि10000रु कांग्रेस का सेक्टर प्रभारी जमीन10एकड़ ये भी गरीब
8) मोतीराम वर्मा ग्राम भानपुरी राशि 10000रु कांग्रेस का सेक्टर प्रभारी जमीन है 20एकड़ लकड़ी का ठेकेदार ये भी गरीब परिवार
9) नरोत्तम कंवर ग्राम पिपरिया राशि 10000रु कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन है 8एकड़ ये भी गरीब परिवार
10) राजेन्द साहू ग्राम चारभाठा राशि 10000रु ये कांग्रेस ब्लाक महामंत्री है जमीन 6एकड़
11) नरेश उइके ग्राम दिवानटोला राशि 10000रु ये है विधायक प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ शासन की टैगलाइन है गढ़बोछत्तीसगढ़ लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब सरकारी राशि का ऐसे ही बंदरबांट होगा तो गड़बो छत्तीसगढ़ की कल्पना कैसे साकार होगी हेमंत वर्मा की कलम से
स्वेच्छा अनुदान की राशि पर भारी भ्रष्टाचार डोंगरगांव विधायक का एक और कारनामा अपने ही कार्यकर्ता और अपनी ही पत्नी को चना मुर्रा की तरह बांट दी -आंचलिक ख़बरें -हेमंत वर्मा
Leave a Comment
Leave a Comment