माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की राशि अंतरित- राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
8 Min Read

 

प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान 28 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 3 लाख 50 हजार हितग्राहियों को स्वीकृत नवीन आवासों के लिये उनके खाते में प्रथम किश्त की 875 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल में प्रातः 12 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में हितग्राही के साथ वर्चुअली संवाद भी किया। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा झाबुआ से श्री तेरसिंह पिता श्री कालू डामोर से संवाद किया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त की राशि समय पर मिलने और आवास निर्माण की प्रगति के संबंध में चर्चा की। श्री तेरसिंह को आवास मिलने पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बधाई दी एवं जल्दी आवास पूर्ण कर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आवास के उद्घाटन में बुलाया जाने हेतु तेरसिंह से चर्चा की। संभवतः इतनी बड़ी संख्या में योजना के हितग्राहियों को देश में पहली बार राशि का अंतरण हो रहा है।
झाबुआ जिले में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, भाजपा जिला महामंत्री एवं जिला योजना समिति के सदस्य श्री सोमसिंह जी सोलंकी, श्रीमती सुशिला भाबर जनपद अध्यक्ष मेघनगर की गरिमामय उपस्थिति थी। माननीय मुख्य अतिथि द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माननीय अतिथियों का अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया। समारोह स्थल पर माननीय अतिथि श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, भाजपा महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन से हितग्राहियों को प्राप्त बधाई संदेश प्रदान किए एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश की प्रति मंच से दी गई।
आयोजन में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अर्पित गुप्ता, जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, परियोजना अधिकारी आवास श्रीमती संगीता गुंडिया एवं बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित हितग्राही उपस्थित थे।
प्रदेश स्तर से प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री उमाकांत उमराव ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना में अभी तक मध्यप्रदेश के लगभग 23 लाख 07 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को अपना घर मिल चुका है। यह सभी ऐसे परिवार हैं, जिनके पास घर नहीं था अथवा कच्चे जीर्ण-शीर्ण घरों में निवास कर रहे थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में ’’सबको आवास 2024’’ को ध्यान में रखकर प्रदेश में तेजी से आवास निर्मित कराये जा रहे हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अधिकांश जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के बावजूद जुलाई 2021 से 22 सितम्बर 2021 की अल्प अवधि में सर्वाधिक 1 लाख 60 हजार से अधिक आवास निर्माण करने का कीर्तिमान स्थापित किया गया है। साथ ही कोरोना काल में भी अब तक 4 लाख 40 हजार से अधिक आवास निर्मित किये गये हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
उल्लेखनीय है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में विगत वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में हुये वर्चुअल समारोह में लगभग 1 लाख 75 हजार आवास हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया था। इसी क्रम में गृह प्रवेश (द्वितीय) में भी 1 लाख 25 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2024 तक देश के सभी आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ’’सबको आवास 2024’’ का लक्ष्य हासिल करने के लिये मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लागू की गई है। आवासों के साथ कन्वर्जेस के माध्यम से उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत मिशन तथा मनरेगा की मजदूरी के साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन द्वारा पीएमएवाई रूरल अंतर्गत 28 जनवरी, 2022 को आवास स्वीकृति एवं किस्त वितरण के दोपहर 12 बजे से आयोजन में शामिल होने के लिए लिंक http://Cmevents.mp.gov.in/Event User Registrationls करने की सुविधा उपलब्ध करववाई गई थी। जिसे जिले के कई लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। रजिस्ट्रेशन उपरांत रजिस्टर्ड व्यक्ति एसएमएस के माध्यम से कार्यक्रम के प्रसारण की वेब कास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents प्राप्त होगी जो कि कार्यक्रम दिनांक 28 जनवरी, 2022 को खोली गई। इस लिंक पर क्लिक करने पर कार्यक्रम का अवलोकन किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 28 जनवरी, 2022 को ही ग्राम पंचायत स्तरों पर भी हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र एवं माननीय मुख्यमंत्री जी महोदय द्वारा प्रेषित बधाई पत्र का वितरण किया गया।
जिला पंचायत झाबुआ के नवीन मीटिंग हॉल में संपूर्ण व्यवस्था कर दी गई थी। जहां पर 28 जनवरी, 2022 को प्रातः 10 बजे प्रशिक्षण एवं प्रातः 12ः00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही से संवाद भी स्थापित किया और बधाई पत्र भी दिए। हितग्राहियों को अपने आवास का सपना पूर्ण होते हुए देख खुशियों का माहौल है। पूरे जिले में आवास मिलने की खुशी एवं मेरा घर मेरा आवास सपने के साकार होते हुए देख सभी लोग उत्साहित हैं। आयोजन स्थल पर कॉविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। सभी को मास्क अनिवार्य एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए। सैनिटाइजर की व्यवस्था भी समारोह स्थल पर की गई थी।
जिला पंचायत झाबुआ से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल 70805 आवास स्वीकृत किए गए। वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक 66749 को प्रथम किश्त प्रदाय की जा चुकी है। 54271 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त प्रदान की जा चुकी है एवं 47442 हितग्राहियों को तीसरी किश्त प्रदान की जा चुकी है। वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक आज दिनांक 27 जनवरी 2022 तक 46200 हितग्राहियों द्वारा आवास पूर्ण किए गए एवं 24972 हितग्राहियों के आवास प्रगति पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2021-22 में सामाजिक आर्थिक जनजातीय सर्वे 2011 अनुसार शेष रहे हितग्राही 5859 मे से 5710 हितग्राहियों का पंजीयन एवं 5514 हितग्राहियों का जियो टैग किया जा चुका है एवं 5471 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए जा चुके है। जिसमें से 2314 हितग्राहियों को प्रथम किश्त प्रदान की जा चुकी है एवं 3157 हितग्राहियों को आज 28 जनवरी 2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री आवास प्लस में पात्र 86364 हितग्राहियों के नाम जोडे गए है। जिनमें से 85922 हितग्राहियों का जॉब कार्ड मैपिंग कर लिया गया है। जॉब कार्ड मैपिंग का कार्य 99.50 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जो जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धी हासिल की है।

 

Share This Article
Leave a Comment