नई दिल्ली चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन रजिस्टर्ड एनजीओ के द्वारा शकरपुर खास में चौपाल पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना के समय लोगों को राशन वितरण, दवाइयां पहुंचाने और बीमार व्यक्ति का अस्पताल में बेड आदि की व्यवस्था करवाने वाले लोगों को सम्मान पत्र, शाॅल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा दिल्ली सरकार के ओबीसी कमिशन में सेन समाज के करीब 10 लोगों को सलाहकार सदस्य नियुक्त किए जाने पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कमिश्न के चेयरमैन हरिओम डेढा भी उपस्थित थे। जिन्हें पगडी पहनाकर समाज का सम्मान दिया गया। हरिओम डेढा ने इस अवसर पर ओबीसी समाज में उपेक्षित लोगों को आगे आकर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा अगर पिछडा समाज एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा तो देश में कोई उंचा व नीचा नहीं होगा। उन्होंने समाजित कार्य करने वाले तथा ओबीसी कमिशन में सलाहकार सदस्य नियुक्त किए लोगों को सम्मानित किया। जिसमें श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, अनिता, नीरज कौशिक, विकास ठाकुर, पवन राजोरिया, मनोज मान ठाकुर, विजय सेन, मुनेश सैनी, साबिर अली, जैदी साहब, पत्रकार विजय कुमार, जयपाल वर्मा, मूलचंद सोलंकी, ओपी ओम जैसे वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम का आयोजन चार कदम वेलफेयर एनजीओ के अध्यक्ष जयकिशन ठाकुर के माध्यम से किया गया थ।
ओबीसी समाज ने ओबीसी कमिशन के अध्यक्ष हरिओम डेढा को किया सम्मानित-आंचलिक ख़बरें- राजेश शर्मा
Leave a Comment
Leave a Comment