संयुक्त कोयला मजदूर संध एटक के राष्ट्रीय महासचिव कामरोड अमरजीत कौर और किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अन्जान, महामंत्री हरिद्वार सिंह उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली पहुंचे जहाँ उनका स्वागत एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष रमेश सिंह क्षेत्रीय सचिव नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में एटक नेताओं व पदाधिकारी द्वारा किया गया । गौरतलब है कि कल से शहडोल सम्भाग मुख्यालय में एटक का तीन दिवसीय महाधिवेशन आरम्भ होने जा रहा है एटक के राष्ट्रीय नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई जमकर बढ़ी है जिससे आम लोगों की कमर तोड दी है । इन्होंने कहा कि बीजेपी राज में निजीकरण को बढ़ावा मिला है जिससे हर व्यक्ति हताश व परेशान हुआ है। पीएम नरेन्द्र मोदी को आड़े हांथो लेते हुए एटक नेताओं ने कहा कि मोदी ने कहा था कि देश को बेच कर ही दम लूँगा। एटक के राष्ट्रीय नेताओं ने बताया कि शहडोल में होने वाले महा अधिवेशन में हम रणनीति तैयार कर आगामी कार्य मे काम कर देश को सुरक्षित करने का काम करेंगे.