जिला पेंषनर्स संघ द्वारा धारा 49 को विलोपित करने एवं अन्य 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय भूख हड़ताल एवं धरना 6 जनवरी को
मप्र के मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रषासन को सौंपा जाएगा ज्ञापनए चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा
झाबुआ। जिला पेंशनर संघ द्वारा प्रांतीय समिति के आव्हान पर एक दिवसीय जिला स्तरीय भूख हड़ताल का आयोजन 6 जनवरीए शुक्रवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कलेक्टोरेट परिसर में किया जाएगा।
जानकारी देते हुए पेंशनर्स संघ जिलाध्यक्ष अरविंद व्यास एवं जिला सचिव राजेंद्रप्रसाद जोशी ने संयुक्त रूप से बताया कि पेंशनरांे की काफी समय से लंबित मांगोंए जिसमें विशेष रूप से धारा.49 विलोपित करने एवं केंद्र सरकार के समान मंहगाई राहत तथा अन्य 8 लंबित मांगों के शीघ्र ही निराकरण हेतु 6 जनवरी को एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्षन का निर्णय लिया गया है। संघ द्वारा उक्त मांगों को लेकर प्रांतीय आव्हान पर क्रमबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। भूख हड़ताल एवं धरना बाद मप्र के मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को मांगों संबंधी ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। जिला पेंशनर्स एसोसिएषन अध्यक्ष अरविन्द व्यास एवं सचिव राजेन्द्रप्रसाद जोशी ने एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी.सदस्यों के साथ जिले के समस्त पैंशनरों से उक्त कार्यक्रम में अधिकाधिक उपस्थित रहकर अपनी मांगो को बुलंद करने हेतु आव्हान किया है।