लक्ष्मण गण पहाड़ी पर लगा बाबा श्याम का भव्य दरबार ,
भितरवार – कलयुग में बाबा खाटू श्याम को श्री कृष्ण भगवान का वरदान मिला है ज्यो ज्यों कलयुग बढेगा त्यों त्यों हर घर मे तुम्हारी पूजा होगी और तुम हारे के सहारे कहलाओगे जो भी तुम्हारे दर पर इस संसार से हारकर आएगा वो फिर जीवन मे कभी नहीं हारेगा और तुम उसका सहारा बन जाओगे । बाबा श्याम के संकीर्तनो का आयोजन प्रेमियों द्वारा लगातार करवाये जाते हैं और बाबा श्याम को 56 भोग लगाकर भक्त अपनी अरदास लगाते हैं इसीक्रम में नगर भितरवार में रविवार को भितरवार वार्ड नं 6 में स्थित लक्ष्मण गण पहाड़ी पर बाबा श्याम का भव्य दरबार लगाया गया और बाबा श्याम को 56 भोग लगाए गए , जहां नगर एवम बाहर के कलाकारों ने बाबा श्याम को भजन सुनाएं और भक्तों की अरदास बाबा श्याम तक लगायी और अपने भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर किया तो कुछ भजनों को सुनकर भक्तों की आंखे नम हो गयी ।जिसमे ग्वालियर से आये बाबा श्याम के लाड़ले साजिद खान , विकास भार्गव, बाबा श्याम की लाडली दीप्ती श्री जी वृंदावन धाम , नगर से कलाकारों में उमेश लक्ष्यकार , सतेंद्र यादव सहित अन्य कलाकारों ने बाबा श्याम को सुंदर सुंदर भजनों से रिझाया ,वहीं श्याम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा कलाकारों का साथ म्यूजीशियन द्वारा दिया गया । बाबा श्याम का दरबार श्याम के लाड़ले परिवार द्वारा सजाया गया । वहीं बाबा श्याम की भव्य सजावट चांदनी टेंट हॉउस आशिक खान के द्वारा की गई । देर रात तक चले इस संकीर्तन में सुबह 4 बजे बाबा श्याम की आरती कर भक्तों बाबा श्याम को 56 भोग लगाए गए और बाबा श्याम के 56 भोग की प्रसादी भक्तों को वितरित की गई इस अवसर पर नगर एवम अंचल के समस्त श्याम प्रेमी सहित , श्याम के लाड़ले परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।