झुंझुनू।बुधवार को भामाशाह कृपाशंकर मोदी द्वारा गांव अलसीसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पांच स्कूल छात्राओं को गोद लेकर उनको एक वर्ष तक स्कूल यूनिफार्म,पाठ्य सामग्री,स्टेशनरी व वर्षभर पढ़ाई संबंधित सभी खर्चे वहन करने का कार्य किया गया व अगले वर्ष के लिए भी आश्वासन दिया कि फिर पांच स्कूली बच्चियों को गोद लेकर पुनः बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।अगले वर्ष के लिए यह अभियान जारी रखा जाएगा,भामाशाह कृपाशंकर मोदी का महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा स्वागत किया गया।इस पुनीत कार्य के लिए महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू जिलाध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला द्वारा साफा,माला पहनाकर व शॉल उढ़ाकर श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में डॉक्टर एसएन शुक्ला,श्यामसुंदर जालान,पुष्कर दत्त जांगिड़,डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत,नितिन अग्रवाल,पंकज जालान,नागर मल जांगिड़,महेश कुमार मूंड,रफीक अहमद खान,बिहारी लाल सैनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
महावीर इंटरनेशनल ने किया भामाशाह का सम्मान-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
