मेरठ से अंशुल राजपूत की रिपोर्ट
बहसूमा:आँचलिक मीडिया द्वारा आयोजित आज कस्बा रामराज मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकता कानून को लेकर विशेष चर्चा की गई अधीनियम,, के बारे मे कस्बे की जनता को बताया गया जानकारी दी गई बैठक का संचालन भाजपा के महामंत्री श्री आजाद बंसल जी के निवास पर हुई ज़िसमे सभी पदाधिकारियों ने पहुँच कर अपना पूर्ण सहयोग दिया ,,सी ऐ ऐ,, अधीनियम,, के बारे मे जानकारी दी गई ,,,,सभी बैठक में पधारने वालो का अभिनंदन किया गया बैठक में, भाजपा के महामंत्री आजाद बंसल जी, भाजपा कार्यकर्ता विकास बंसल, देवेंद्र चौहान, अंशुल आत्रे,रोहिल महेश्वरी,आशीष जैन,डॉक्टर सचिन,क्षेत्र के तमाम नागरिकों के बैठक में शिरकत की बैठक को सफल बनाया।
आँचलिक मीडिया द्वारा आयोजित कस्बा रामराज मे एक बैठक का आयोजन हुआ-आंचलिक ख़बरें -अंशुल राजपूत

Leave a Comment Leave a Comment