जनसुनवाई के आवेदन डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिंह खराडी के द्वारा प्राप्त किए गए।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण सकारात्मक रूप से किए जाने के निर्देश दिए है।
आज डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिह खराडी द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में 48 आवेदन प्राप्त किए। जिसमें प्रार्थी भंगा मसानिया पिता उगरसिंह मसानिया निवासी ग्राम हट्टीपुरा तहसील रानापुर जिला झाबुआ द्वारा प्रार्थी के पेट की गठान का आपरेशन हुआ उसके बाद आयुष्मान कार्ड बना जिसमें प्रार्थी के 4 लाख रूपए खर्च हुए शासन की योजना अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी हरेसिंह पिता नन्दाजी राजपुत द्वारा हाल मुकाम जोबट की चांदी के आभूषण दिलाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी पिदीया पिता मडू भूरिया निवासी तलावली तहसील एव जिला झाबुआ द्वारा स्वयं मालीकाना हक की भूमि में जबरन कब्जा कर मकान निर्माण किया है, उसको तत्काल हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी मकन सिंह पिता नाहरसिंह भूरिया ग्राम बाकी रामा द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें स्वामित्व की कृषि भूमि में खेती करते आ रहे हैं। आरोपीगण अवेध तालाब की खुदाई कर अवेध नाला की खुदाई कर रहे हैं तत्काल कार्यवाही की जाए। श्री जलिया पिता पानसिंह सिंगाड द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की है। जिसमें मेरे मकान पर अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा राशि का आहरण कर लिया गया है। इस संबंध में सभी आवेदन पत्र संबंधित विभाग को आनलाइन जारी कर दिए गए हैं। नियमानुसार तत्काल निराकरण कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जनसुनवाई में जिला अधिकारी वर्चुअल रूप से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहते हैं। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आवेदन पत्र जो प्राप्त होते हैं उसका निराकरण निर्धारित समयावधि में किया जाता है एवं प्रत्येक जनसुनवाई पर की गई कार्यवाही से आवेदकों को अवगत कराया जाता है। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में अपना स्टेटस पोर्टल पर भी देखा जा सकता है।
आज जनसुनवाई में डॉ. अभयसिंह खराडी द्वारा निर्देश दिए गए कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जनसुनवाई में जिला अधिकारी एवं शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे़ थे।