प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चिटोली संस्था के खरीद केंद्र किसान वेयरहाउस भितरवार पर की गई समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तौल मजदूरी दिलाने की मांग करते हुए पल्लेदारों ने एसडीएम अश्वनी कुमार रावत को जन सुनवाई के दौरान ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान धान उपार्जन केंद्र चिटोली की तौल कांटे पर किसानों की धान को समर्थन मूल्य पर नगर के किसान बेयर हाउस पर तोलने का काम करने वाले हम्माल तुलावटी मजदूरों को मजदूरी का लगभग समिति प्रबंधक द्वारा 4 लाख रुपए का भुगतान किया जाना था। लेकिन किसी भी मजदूर को आज तक भुगतान नहीं किया गया। जबकि 6 दिसंबर 2021 से 20 जनवरी 2022 तक उक्त खरीद केंद्र पर धान उपार्जन का कार्य करते हुए धान की तौल, भराई और लदाई के अलावा बोरो सिलाई इत्यादि का कार्य किया गया था उसके बावजूद आज तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है जिसको लेकर आक्रोशित सभी पल्लेदारों ने श्री रावत से तत्काल उक्त संस्था से भुगतान दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जसवंत बाथम, हरी निवास, सोनू, वकील साह, राकेश, बल्लन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।