कांग्रेस पार्टी एवं उनके नेता विकास में विश्वास रखते है- कांतिलाल भूरिया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 14 at 12.06.16 AM

 

 

घर चलो, घर घर चलों अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे कांग्रेस नेतागण इस अवसर पर तीन विद्युत डीपीओ का शुभारंभ किया गया

कांग्रेस पार्टी एवं उनके नेता एवं कार्यकर्ता हमेशा विकास कार्य करने में विश्वास रखते है। कांग्रेस पार्टी द्वारा गांव गांव में विकास कार्य जब कांग्रेस सरकार थी जब किये और अभी भी किये जा रहे है। उक्त बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के रानापुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में भ्रमण के दौरान कहे है।कांग्रेस पार्टी के नेतागण आज रानापुर क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में घर चलो, घर घर चलों अभियान अन्तर्गत ग्रामीणों से मिले वह उन्हें काग्रेस पार्टी की रीति नीतियों से कांग्रेस पार्टी के किए गए कार्यों से अवगत कराते हुए भाजपा के क्रियाकलापों से भी अवगत कराया गया जन जागरण यात्रा निकाल कर सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें नए सदस्यों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई ।WhatsApp Image 2022 02 14 at 12.06.16 AM 1
विधायक भूरिया ने आज अपनी विधायक निधि से ग्राम पंचायत वडलीपाडा , डिग्गी, एवं पाडलवा में विघुतिकरण विस्तार अन्तर्गत लगभग 12 लाख की लागत से तीन विघुत ट्रांसफॉर्मर्स एव ंविघुतिकरण विस्तार का शुभारंभ किया। इसके पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर घर चलो, घर घर चलो अभियान में पहंच कर विधायक भूरिया ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा आमजन एवं गरीबों की पार्टी है तथा विकास करना ही उसका लक्ष्य है। उन्होने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा देश को बांटना चाहती है। विकास से उनका ध्यान हटाना चाहती है काग्रेस की सरकार के समय कांग्रेस ने जो वादे किए थे वह पूरे किए किसानों का कर्जा माफ किया और आज भाजपा के राज में पढे लिखे नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है , मजदुरों को काम नहीं मिल रहा है जिससे वे परेशान है। कि भाजपा के राज में विघुत बिल अधिक आ रहे है जो बिल कोरोना काल में माफ करने की घोषणा की गयी थी वे बिल अब दिये जा रहे है जिससे ग्रामीण परेशान है। कांग्रेस शासन में 100 रूपये में 100 युनिट बिजली दी जाती थी ।देश व प्रदेश में मंहगाई से किसान एवं आमजन प्ररेशान है
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने भी सम्बोधित किया एवं प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता से आव्हान किया कि वे अपने क्षेत्र अपने बुथ के निवासीयों की समस्याओं की ओर ध्यान दे उसे निराकरण करवाने हेतु विशेष पहल करें द्वारा घर चलो , घर घर चलों अभियान के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया । इस अवसर परWhatsApp Image 2022 02 14 at 12.06.17 AM
पूर्व विधायक जेवियर मेढा ने भी ग्रामीणों को सम्बोधित किया एवं उनके द्वारा कांग्रेस सरकार में 15 माह में जो कार्य हुए उसके बारे में बताया गया साथ ही भाजपा एवं कांग्रेस सरकार के बिजली बिलों में तुलना की एवं भाजपा सरकार में उनके नेताओं द्वारा भारी भ्रष्टचार किया गया है ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है झाबुआ जिले में मजुदरों को कोई कार्य नहीं मिल रहा है जिससे वे पडोसी राज्यों में पलायन कर रहे है। कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर ने कहा किभाजपा की करनी करनी का अंतर जनता समझ चुकी है कई समस्याओं से जिला जूझ रहा है झाबुआ जिले में पीने के पानी की समस्या आ रही है ग्रामीण क्षेत्रों में हेण्डपंपों की अत्यधिक मांग है किन्तु सरकार द्वारा इस सबंध में कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही महंगाई चरम सीमा पर है कागजों पर खानापूर्ति की जा रही है बजट में भी किसानों का ख्याल नहीं रखा गया आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है ।
इस अभियान के दौरान जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर, हेमेंद्र बबलू कटारा पार्षद एव ंविधान सभा अध्यक्ष एवं एनएसयुआई अध्यक्ष विनय भाभर, संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल, शहर अध्यक्ष गौरव सक्सेना,प्रवक्ता आचार्य नामदेव एवं बापूसिंह हटिला, सरपंच विजय पचाहा, मानसिंह पाडलवा, विजय शाह दिलीप भूरिया सहित अनेक कार्यकर्ता एवं सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।

Share This Article
Leave a Comment