जब लक्ष्मी पहुंची बुर्का पहनकर महाकाल के दर्शन करने पहुंची महिला, बोली-मैं जिन्न के आदेश पर आई हूं..मंदिर में मची खलबली
गुरुवार दोपहर एक महिला बुर्का पहनकर महाकालेश्वर मंदिर में पहुंची हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने जब बुर्के में एक महिला को देखा तो सभी चौंक गए। महिला सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों से बोली कि ‘जिन्न’ के आदेश पर ही मैं मंदिर मे दर्शन करने आई हु.
वही एक तरफ कर्नाटक वाला हिजाब अभी ठंडा भी नहीं हुआ था ।वही दूसरी तरफ उज्जैन से एक हैरान कर देना वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला बुर्का पहने अचाकन महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच गई। वहां जाकर सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों से बोली कि ‘जिन्न’ के आदेश पर ही मंदिर में आई है।
पुलिस ने महिला को कराए बाबा के दर्शन
गुरुवार एक महिला अपने परिजन के साथ बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर में पहुंची हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने जब बुर्के में एक महिला को देखा तो सभी चौंक गए। फिर सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों ने उसे गेट पर ही रोक दिया। हालांकि कुछ देर बाद मंदिर समीतियों के अधिकारियों से बात करके महिला को मंदिर में प्रवेश दे दिया गया। पुलिसवालों की मदद से उसने महाकाल के दर्शन किए।
बुर्का पहनकर आई महिला हिंदू, नाम है लक्ष्मी
बता दें कि बुर्का पहनकर मंदिर मे आने वाली महिला का असली नाम लक्ष्मी है और वह राजस्थान के भीलवाड़ा की रहने वाली है। महिला के साथ उसके पिता डालचंद और उनकी मां भी मंदिर पहुंची थीं। पुलिस ने सभी की पहले तो जांच की और सभी से पूछताछ की इसके बाद ही उन्हें महाकाल के दर्शन कराए गए।
मंदिर परिसर में तैनात महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि जब हमने महिला से बुर्का पहनकर मंदिर आने की वजह पूछी तो उसने हैरान करने वाले जवाब दिए। महिला ने कहा ‘जिन्न’ के आदेश पर वह बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर आई है। वहीं उसके साथ आए परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह कई दिनों से बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने की जिद कर रही थी इसलिए हम उसकी इच्छा पूरी करने के लिए इस हालत में उसे यहां पर लेकर आए है