जबलपुर मध्य प्रदेश राज्य का पहला निशुल्क कृतिम हाथ शिवीर घर की पाठशाला और हरि कृष्ण फाउंडेशन के तत्वाधान में मध्य प्रदेश में पहली बार कृतिम हाथ का आयोजन किया गया।इस हाथ को लगाने के बाद लोग दैनिक दिनचर्या के काम जैसे- लिखना, चम्मच से खाना, गाड़ी चलाना, रोटी बेलना, सब्जी काटना इत्यादि कार्य कर सकते हैं।
यह हाथ अमेरिका निर्मित है, जिसकी कीमत लगभग ₹15000/- है जो इस शिवीर में निशुल्क लगाया गया है। 100 से ज्यादा लोगों को यह कृतिम हाथ लगाया गया और करीब 150 लोगों के रजिस्ट्रेशन दूसरे शिवीर के लिए पहले ही हो चुके हैं। घर की पाठशाला की संस्थापक सोनू भाटिया जी एवं पल्लवी गुप्ता जी ने ऐसा बताया और ये पुण्य काम निरंतर चलते रहेंगे।