श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 3 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक निशुल्क हेल्थ चेक अप निशुल्क दांतों का चेकअप निशुल्क खून की जांच निशुल्क दवाइयां वितरण हेल्थ प्लस पाली क्लीनिक एंड डेंटल केयर सौभाग्य पैलेस के पास सतना रोड में किया जा रहा है जिस के संचालक डॉक्टर लोकेंद्र सिंह लक्की डॉक्टर ब्रज द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है जिसके आयोजक भूतपूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह नागौ द होंगे.
पॉलीक्लिनिक द्वारा निशुल्क नेत्र का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
