आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने हेतु महासंघ ने सीएम चैहान को सौंपा ज्ञापन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 01 at 10.24.16 PM

राजेंद्र राठौर
कई अन्य महत्वपूर्ण मांगे भी रखी

झाबुआ। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की प्रदेष स्तर की प्रमुख मांगो को लेकर मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका महासंघ द्वारा विगत दिनो झाबुआ के दौरे पर आए प्रदेष के मुखिया शिवराजसिंह चैहान को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें मुख्य तौर पर वर्षों से संघर्षरत सभी आंगनवाड़ी बहनों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने के साथ कई अन्य मांगों का भी जिक्र किया गया।
जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी महासंघ की प्रदेष उपाध्यक्ष श्रीमती गंगा गोयल ने बताया कि महासंघ पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रदेषभर में समस्त आंगनवाडी बहनो को उनके अधिकारों और मांगों को लेकर सत्त जंगी आंदोलन पिछले दिनों किए जाने के बाद मप्र सरकार की ओर से तीन मांगों पर हरी झंडी तथा अन्य मांगों पर मिले आष्वासन के बाद अनिष्चितकालीन हड़ताल समाप्त की गई। अब अगले क्रम में सीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
मिनी कार्यकर्ताओं को मेन कार्यकर्ता बनाया जाए
जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की प्री-प्रायमरी टीचर बनाए जाने, अन्य विभागों में अतिरिक्त कार्य नहीं करवाने, मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक आंगनवाड़ी बहनों को 1500 रू. घोषणानुसार दिए जाने एवं एरियर राषि का भुगतान, सेवानिवृत्त बहनों को 1 लाख 75 हजार रू. की राषि दिए जाने के वादे पर अमल करने, मिनी कार्यकर्ताओ कोे मेन कार्यकर्ता बनाया जाने की भी मांग रखी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी महासंघ से जुड़ी शरमा भूरिया, शांति भूरिया आदि भी उपस्थित रहीं।

Share This Article
Leave a Comment