Awareness Program: महिला व पुरुषों के मतदान शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए तहसील सभागार में कार्यक्रम संपन्न हुआ

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Voter Awareness Program: मोहना में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत कठपुतली कार्यक्रम दिखाकर लोगो को किया गया जागरूक
Awareness Program Camp:चित्रकूट स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत Voter Awareness व मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष कर महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तहसील सभागार  में उप जिलाधिकारी मऊ  राकेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का Awareness कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Awareness Program: महिला व पुरुषों के मतदान शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए तहसील सभागार में कार्यक्रम संपन्न हुआ

Awareness Program में महाविद्यालय की छात्राओं ने भी भाग लिया

सर्वप्रथम महाविद्यालय मऊ की छात्राओं द्वारा मेहंदी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया, कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में छात्र – छात्राओं ने भाग लिया, कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं को निर्देशित किया गया कि वह अपने अपने क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की दूत बनकर जाएं एवं प्रत्येक ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर महिलाओं को शत-प्रतिशत 20मई  2024 को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
इसके साथ ही दस्तक अभियान में जब वह आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री साथ में घर-घर भ्रमण पर जाएंगी तब वह अपने विभागीय कार्य के साथ ही सभी महिलाओं और पुरुषों को शत-प्रतिशत मतदान करने  लिए प्रेरित करने का कार्य करें । आयोजित कार्यक्रम में सभी उपस्थित महिलाओं -पुरुषों को मतदाता शपथ दिलाई गई एवं सभी ने मतदाता हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया एवं मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली।

Awareness Program: महिला व पुरुषों के मतदान शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए तहसील सभागार में कार्यक्रम संपन्न हुआ

कार्यक्रम में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं के साथ ही महाविद्यालय के उत्साही छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। इस महिला मतदाता जागरूकता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में  उपजिलाधिकारी  आलोक सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक  संतोष कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी चित्रकूट पी डी विश्वकर्मा, सीडीपीओ  बी एल गुप्ता, सीडीपीओ मऊ विनय कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ एच सिद्दीकी, स्वीप समन्वयक प्रोफेसर एस कुरील,डी एम एम आर एस शर्मा ,एडीओ आई एसबी एवं  सुधा सिंह सहित समस्त मुख्य सेविका आदि उपस्थित रहे। स्वीप के अनुसार कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर एस कुरील द्वारा किया गया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment