742 कि0मो0 लम्बी मानव श्रंखला बनाई गयी-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 180

बिहार को नशा मुक्त,दहेज मुक्त एवं जल जीवन हरियाली को लेकर समस्तीपुर में 742 km का मानव श्रृंखला बनाया गया:- Dm

समस्तीपुर में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया जिसमे 742 km का मानव श्रृंखला बनाया गया इसकी जानकाड़ी जिला अधिकारी ने दिया।
जिसमें जिले के Dm शशांक शुभंकर, SP विकास वर्मन, कल्याणपुर से विधायक सह बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ,सांसद रामनाथ ठाकुर,पूर्व सांसद अस्वमेघ देवी,विधायक अशोक कुमार मुन्ना, जिला परिषद अध्यक्षया प्रेम लता देवी और जिले के अधिकारी पदाधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।मानव श्रृंखला में काफी आकर्षक, मनमोहक दृश्य था इसमें स्कूली बच्चे,महिला,पुरुष और कुछ जगहों पर दूध मुहे बच्चे के साथ महिलाये दिखी,जब पूछा गया भीषण शीतलहर का कहर जाड़ी है और आप बच्चे को लेकर आये है तो उन्होंने बताई की जीविका में काम करती है और जीविका का cm ने मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए बोली है बढ़ चढ़ कर भाग लिया,बच्चे द्वारा जल जीवन हरियाली,बाल विवाह, दहेज मुक्त पर नुक्कड़ नाटक भी किया गया।इस मानव श्रृंखला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में आये पूर्व सैनिक भी भाग लिये।

Share This Article
Leave a Comment