प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जिला छिंदवाड़ा के ग्राम देवी पंढरीनाथ देवस्थान के तत्वाधान में अखंड हरिनाम सप्ताह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
श्रीमद् भागवत कथा वाचन हेतु हरि भक्त परायण विजय महाराज बैस तथा सहयोगी साथियों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की प्रस्तुति दी गई
इस आयोजन के दौरान रुक्मिणी स्वयंवर भगवान विट्ठल और रुक्मणी का विवाह संपन्न हुआ भक्तजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर भगवान का विवाह का कार्यक्रम संपन्न किया
कथावाचक विजय जी महाराज बैस के द्वारा काला कीर्तन दही दही का कार्यक्रम संपन्न हुआ
नगर तथा क्षेत्रवासियों को महाप्रसाद वितरण आयोजक पंढरीनाथ देवस्थान समिती देवी के द्वारा किया गया.