श्रीमान पुलिस कमिश्नर महोदय श्री हरिनारायण चारी मिश्र जिला इंदौर व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री मनीष कपूरिया के द्वारा फरार आरोपीयो की धरपकड़ करने हेतु जिले के समस्त पुलिस उपायुक्त को आदेशित किया गया था जो पुलिस उपायुक्त श्री धर्मेंद्र सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त श्री राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन निर्देशन में आज दिनांक 27/1/2022 को थाना प्रभारी एम.जी. रोड द्वारा थाना एम.जी. रोड पर दिनांक 16/11/2021 को जिला न्यायालय श्रीमती नीलम शुक्ला तेहरवे अपर सत्र न्यायाधीश महोदय पास्को एक्ट कोर्ट रूम नंबर 55 इंदौर पर थाना रावजी बाजार के अपराध क्रमांक 101/2016 धारा 363, 366, 376 (2),(एन) भादवि, 5एल/6 पास्को एक्ट में आरोपी नरेश पिता रामजीलाल उम्र 20 साल निवासी राजकुमार सब्जी मंडी पंचकुईया हनुमान मंदिर के सामने इंदौर को उक्त प्रकरण में सजा सुनाई गई थी जो कोर्ट से फरार हो गया । जिस पर थाना एम.जी. रोड में अपराध क्रमांक 347/2021 धारा 224 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । जो मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक यतेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक 48 नितिन गावडे, आर 1867 अजय चौबे आर 3015 आशुतोष, आर 4120 मुलायम सिंह व थाना एम.जी. रोड के उप निरिक्षक नरेंद्र सिंह जादौन, आरक्षक 3386 विश्वरतन, आरक्षक 4022 हरीश द्वारा फरार आरोपी को जिंसी हॉट मैदान में पकड़ा । जिसको कल माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा । उक्त कार्य में क्राइम ब्रांच एवं थाना एम.जी. रोड टीम की सराहनीय भूमिका रही ।