स्वातंत्रता सेनानियों के स्मृति स्थल जय स्तंभ में गणतंत्र दिवस मनाया गया-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read

 

सिलौंड़ी ग्राम में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के स्मृति स्थल जय स्तंभ में गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
जिसमें गणमान्य नागरिकों ने अपने उद्बोधन में संविधान एवं उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान दीपप्रज्वलन पश्चात भारत माता के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र की विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर जय स्तंभ समिति के श्री शंकरलाल राय, वरिष्ठ समाजसेवी श्री रजनी कांत राय,भूतपूर्व सैनिक द्वय श्री डी. एल हल्दकार, श्री कमलेश राय,पूर्व शिक्षक श्री कमलेश राय, भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रशांत राय,जनपद सदस्य श्रीमती राधा राय,मोती हल्दकार,अनिल राय,डॉ राहुल राय, सत्येंद्र राय,पत्रकार राजनारायण राय,गौरीशंकर राय,श्रवण राय,प्रह्लाद सेन,श्री मति रमा राय,जगन्नाथ काछी,ग्राम सचिव कुंजबिहारी चनपुरिया,रवि राय,श्री लाल काछी,देवेंद्र राय,छोटू राय,अमित हल्दकार,राजेश पाल आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment