31 जनवरी तक बकाया चुकाने वाले लाभान्वित व्यक्ति को प्रदान की जायेगी छूट
जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पदेन जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 प्रयागराज प्रवीण कुमार सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 जनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, प्रयागराज में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं में जैसे वाहन योजना, मार्जिन मनी ऋण योजना, लघुवित्त ऋण आदि योजनाओं में लाभान्वित व्यक्ति जो बकायेदार चल रहे है, उनके लिए शासन निगम द्वारा एक मुश्त समाधान योजना 31.01.2020 तक बढ़ाई गई है, जिसमें बकायेदार को दण्ड ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज आदि की छूट प्रदान की गई है।
अतः सभी बकायेदार अविलम्ब विकास भवन के कमरा संख्या-82/83 में श्रीमती प्रीतू शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी (स0क0)/प्रभारी वसूली सहायक के मोबाइल संख्या 9453772828/ 7311159857/9452837318 से सम्पर्क कर लाभ उठायें।
प्रयागराज-एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत बकायेदारों के लिए बढ़ाया गया समय-आंचलिक ख़बरें-सनी केसरवानी

Leave a Comment Leave a Comment