उ0प्र0 शासन के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के निर्देशानुसार चलाये जा रहे बाल श्रम चिन्हांकन अभियान के अन्तर्गत श्रम विभाग सुलतानपुर द्वारा आज 08 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया व इनसे कार्य लेने वाले सेवायोजकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों से अवमुक्त कराये गये इन बाल श्रमिकों को मेडिकल परीक्षण उपरान्त बाल कल्याण समिति सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा तथा उनके शैक्षिक व आर्थिक पुनर्वासन की व्यवस्था की जायेगी। इस अभियान में सहायक श्रमायुक्त नासिर खान, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, अनुराग त्रिपाठी, प्रकाश चन्द्र के साथ चाइल्ड लाइन के संदीप वर्मा व पुलिस विभाग द्वारा बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया। अभियान अवधि में अब तक 37 बाल व किशोर श्रमिकों का चिन्हांकन किया जा चुका है। यह अभियान 30 अगस्त, 2021 तक लगातार चलता रहेगा।