सतना जिले की कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा
मामला नागौद थाने का है। आरोप है कि कुछ गुंडो ने एक लड़की का अपहरण किया और 23 दिन तक बंधक बना कर बलात्कार किया। बेटी की माँ नागौद थाने में रिपोर्ट लिखाने पुलिस के सामने दो दिन गई, बैठी रही लेकिन किसी ने एक न सुनी तो ब्याथित होकर पीड़िता मां ने जहर खा लिया है। आरोप है कि राजनैतिक दबाव में पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।
आज पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इसके साथ ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हुई। अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।