मैहर विधानसभा क्षेत्र के घुनवारा रेलवे स्टेशन में घुनवारा हाल्ट स्टेशन का लोकार्पण एवं कटनी- सतना पैसेंजर मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया एवं उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित किया – सांसद श्री गणेश सिंह
घुनवारा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। चार दशकों बाद हाल्ट स्टेशन का सपना पूर्ण हुआ इसके साथ ही आज से कटनी सतना पैसेंजर मेमो ट्रेन भी प्रारंभ हो रही है जिससे ग्रामीण जनों को आने जाने में सुविधा होगी।
प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मेरा पूर्ण प्रयास है कि सतना संसदीय क्षेत्र के स्टेशनों को सभी सुविधाएं प्राप्त हो। केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद सतना सहित पूरे भारत में रेल परिवहन में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। मैं इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई देता हूं।