स्वच्छता सर्वेक्षण माह 1 फरवरी से 28 फरवरी तक में मनाया जाएगा-कलेक्टर-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read

 

झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया की उपस्थिति में झाबुआ जिला स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत ODF+ + ़ स्टार रेटिंग तथा स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के संबंध में समस्त नगर निकाय के मुख्य नगर पालिका जिला अधिकारियों की उपस्थिति में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यशाला में सर्वप्रथम जिला शहरी विकास अभिकरण झाबुआ द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की संक्षिप्त जानकारी दी गई। तत्पश्चात इंदौर से पधारे KPMG टीम के प्रभारी श्री अंकित कानूनगो व श्री तिरुमाला कुमार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के पैरामीटर पर की जाने वाली कार्रवाई का विवरण दिया गया।
कलेक्टर महोदय द्वारा इस संबंध में हमारा झाबुआ स्टार झाबुआ के तहत 1 फरवरी से 28 फरवरी स्वच्छता के लिए विभिन्न कार्य वार्डो में जनसहयोग, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किए जाएगें। प्रयास यह होगा जिले के सभी नगरपालिका क्षेत्र के सभी वार्ड, ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों के सभी वार्डो में स्वच्छता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएगें। जिससे जिले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए एवं जिससे झाबुआ स्चस्थ झाबुआ, सुंदर झाबुआ के रूप में अपनी अलग पहचान बनाए। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए की प्लास्टिक के उपयोग से झाबुआ शहर एवं जिले के हर वार्ड मुक्त हो ऐसा अभियान चलाया जाए। जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं जिला प्रबंधक आजीविका परियोजना के माध्यम से जिले के सभी अधिकारी के समन्वय से सभी पैरामीटर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर महोदय द्वारा छोटे-छोटे कार्य जैसे नगर में एक फव्वारा चालू किए जाने, एक उत्कृष्ट रोड, नालियों पर जाली लगाने, डिवाइडरो की व्यवस्था कर प्लेटफार्म बनाने एवं उसका विभाजन करने तथा उसका बोर्ड लगाने जैसे निर्देश दिए गए।

Share This Article
Leave a Comment