निजी बस के टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत । गुस्साए ग्रामीणों ने बस में लगाई आग-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 07 at 6.58.27 PM

WhatsApp Image 2022 02 07 at 6.58.28 PM

 

बरेली के शीशगढ़-बहेडी रोड पर सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। निजी बस की टक्कर लगने से गांव नियामतपुर के रहने वाले किसान आनंद स्वरूप आर्य (65) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया। बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। आरोपी बस चालक भाग गया।WhatsApp Image 2022 02 07 at 6.58.29 PM

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की सुबह शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नियामतपुर ढकिया ठाकुरान के रहने वाले आनंद स्वरूप आर्य बाइक से बहेडी की ओर से अपने गांव आ रहे थे।  ढकिया ठकुरान गांव के पास ही तेज रफ्तार बहेड़ी की ओर से आ रही बस ने आनंद स्वरूप के जबरदस्त टक्कर मारी। WhatsApp Image 2022 02 07 at 6.58.30 PMआनंद स्वरूप बस के पहिए के नीचे फंस गए। वह बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सड़क किनारे खड़े लोगों ने हादसा देखा तो चीख-पुकार मची।  बड़ी संख्या में गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। बस चालक छोड़ कर भाग गया। लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी की। इसी बीच कुछ लोगों ने बस में आग लगा दी। पुलिस ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। WhatsApp Image 2022 02 07 at 6.58.31 PMआग बेकाबू हो गई। सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को भगाया। शीशगढ़, बहेड़ी आसपास के क्षेत्रों से पुलिस फोर्स को बुला लिया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है एसपी देहात, एसडीएम समेत आला अफसर मौके पर पहुंच गए।

Share This Article
Leave a Comment